Ranchi: बरियातू स्थित सेना की जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने सीआई सहित सात लोगों को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा के समक्ष पेश किए जाने के बाद सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया । ईडी ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए सभी को गिरफ्तार किया था।
गिरफ्तार लोगों में कारोबारी प्रदीप बागची,बड़गाईं सीआई भानु प्रताप, अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम शामिल है। जिन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। इस दौरान आरोपियों के घर वाले और बचाव पक्ष के अधिवक्ता भी मौजूद रहे। ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक शिव प्रसाद उर्फ काका जी मौजूद रहे।
इसी मामले में रांची के पूर्व डी सी शशि रंजन के 22 चिन्हित ठिकाने पर ईडी ने छापामार कर भारी संख्या में दस्तावेज और आपत्ति जनक पेपर जप्त किया था ।हलांकि शशि रंजन के सम्बन्ध में ईडी ने खुलासा नही किया है। लगातार पुछ ताछ चल रही है।शशि रंजन को ईडी किसी भी समय ईडी मुख्यालय बुलाकर पुनः पुछ ताछ कर सकती है। सभी मामले उनके कार्यकाल के ही बताये जा रहे है।