रांची।
जिले के सुखदेव नगर पुलिस ने मुकेश जालान हत्याकांड मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में रोहित और राजा शामिल हैं। दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी मंगलवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर की गई। गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए ₹3 लाख की सुपारी लेकर हत्या को अंजाम देने की बात पुलिस को बताई है। वहीं हत्याकांड में शामिल तीन अन्य अपराधी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इनमें शूटर और दो अन्य युवक शामिल हैं। इधर गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पुलिस की पूछताछ में इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि आखिर मुकेश जालान की हत्या को लेकर सुपारी किसने दिया और हत्या के पीछे की वजह क्या है।
उल्लेखनीय है कि मुकेश जालान हत्याकांड मामले पुलिस 5 अक्टूबर को विकास कुमार साह उर्फ बबलू नामक एक अपराधी को गिरफ्तार किया था। इसके पास से हत्या में प्रयुक्त की गई टीवीएस बाइक बरामद की गई थी। बताते चलें कि 6 फरवरी की रात किशोर गंज रोड नंबर 1 प्रगति क्लब के पास अज्ञात अपराधियों ने मुकेश जालान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में मृतक के पिता पन्नालाल जलन के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।