Hazaribagh: देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढने लगे हैं। इसी क्रम में सोमवार को जिले में तीन कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इसकी पुष्टि जिला आईडीएसपी कार्यालय ने की है। जिला आईडीएसपी कार्यालय के मुताबिक जिले के शहरी क्षेत्र में तीन कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। इनमें नूरा निवासी 32 वर्षीया महिला, 15 वर्षीय किशोर और इमली कोठी के पास की 33 वर्षीय युवती है। वर्तमान में तीनों कोरोना संक्रमित अपने घर में ही आईसोलेशन में है। वहीं सभी की स्थिति सामान्य बताई गई है। नूरा निवासी महिला एवं किशोर की ट्रैवल हिस्ट्री है। दोनों ही विगत दिनों ही नई दिल्ली से लौटे हैं। ऐसे उनके नई दिल्ली में कोरोना संक्रमित होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि दूसरी कोरोना संक्रमित मरीज की अब तक कोई ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी नहीं मिल पाई है।
मेडिकल कालेज अस्पताल में किया गया मॉक ड्रिल
राज्य एनएचएम के मिशन डायरेक्टर के निर्देश पर शेख भिखारी मेडिकल कालेज अस्पताल में कोरोना संक्रमितों को त्वरित उपचार मुहैया कराने को लेकर मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान अस्पताल में मरीजों को आक्सीजन की आपूर्ति करने वाले दोनों पीएसए प्लांट को चालू कर जांच की गई। वहीं मॉक ड्रिल को लेकर अस्पताल के अधीक्षक डा विनोद कुमार ने बताया कि अस्पताल का दोनों ही पीएसए प्लांट नियमित तौर पर संचालित किया जाता है। इस कारण कहीं कोई समस्या नहीं है। वहीं बताया कि वर्तमान में अस्पताल में 150 से ज्यादा आक्सीजन सर्पोटेड बेड उपलब्ध हैं।