Chatra: सदर अस्पताल परिसर से नवजात के बेचे जाने की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। घटना के 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने नवजात को बोकारो जिला से बरामद कर लिया है। गुरुवार को सदर थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए चतरा के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि उपायुक्त अबु इमरान द्वारा एसपी राकेश रंजन को बताया गया था कि सदर अस्पताल परिसर से एक नवजात को उसकी मां द्वारा पैसे लेकर बेच दिया गया है। सूचना के आलोक में कार्यवाई करते हुए पहले नवजात की मां आशा देवी व सहयोगी साहिया डिम्पल देवी को हिरासत में लिया गया और उसके पास से बिक्री के एक लाख रु बरामद किया गया। इनकी निशानदेही पर अन्य अभियुक्तों को तलाश किया गया। तलाशी के क्रम में बोकारो जिला से नवजात की बरामदगी की गई।
एसडीपीओ ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हजारीबाग जिला के बड़कागांव की दम्पति द्वारा नवजात का सौदा साढ़े चार लाख रु में चतरा व बोकारो जिला के बिचौलियों से किया गया था। बिचौलियों ने नवजात की माँ को एक लाख रु दिए थे। बाकी के साढ़े तीन लाख रु बिचौलिए खा गए। उन्होंने कहा चूंकि यह घटना काफी संवेदनशील थी, इसलिए इसपर गम्भीरता बरती गई और एक टीम बनाकर विशेष छापामारी अभियान चलाया गया।
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ० मनिष लाल के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर सदर थाना कांड सं0 66/23 दिनांक 21.03.23 धारा 370/34 भादवि एवं 81/87 जेजे एक्ट दर्ज किया गया है। अभियुक्तों के पास से चार विभिन्न कम्पनियों का मोबाईल,एक लाख चौसठ हजार (1,64,000/-) रूपया नगद बरामद किया गया है।
गिरफ्तार लोगों में डिम्पल देवी (25 वर्ष) पति धर्मेन्द्र मालाकार सा० दीभा मुहल्ला, थाना सदर,आशा देवी (40 वर्ष) पति दिलीप चौधरी सा० दीभा मोहल्ला थाना सदर जिला चतरा,मालती देवी (60 वर्ष) पति सोना मिस्त्री सा० दीभा मोहल्ला थाना सदर जिला चतरा,आनन्द प्रकाश जयसवाल उर्फ मोनू (41 वर्ष) पिता विश्वात्मा प्रकाश जयसवाल सा० जोधाडीह मोर थाना वास जिला बोकारो,सरोज कुमार (32 वर्ष) पिता जगदीश ठाकुर सा० खरांटी, गोशाई बलिया थाना बडकागांव जिला हजारीबाग,रजनिकांत साव (33 वर्ष) पिता गोविन्द साव सा० काला पत्थर थाना चास मुफ्फसिल जिला बोकारो,रामानन्द कुमार (18 वर्ष) पिता लालधारी सा० बुचीडाडी थाना सदर जिला चतरा,उपेन्द्र कुमार (36 वर्ष) पिता स्व० परमेश्वर महतो सा० चन्दनपुर थाना बडकागांव जिला हजारीबाग,सारू देवी उम्र (60 वर्ष) पति गयदत्त महतो सा० खैरियाटांड थाना गोला जिला रामगढ,रीना देवी (32 वर्ष) पति उपेन्द्र कुमार महतो सा० चन्दनपुर थाना बडकागांव जिला हजारीबाग व चन्दन कुमार (26 वर्ष) पिता साहेबराम महतो सा० तैयताटाड सेक्टर -09 थाना हरला जिला बोकारो का नाम शामिल है। वहीं घटना में शामिल निजी नर्सिंग होम का संचालक अरुण कुमार फरार बताया जा रहा है।
एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली,एसआई वीणा कुमारी व एएसआई निरंजन कुमार शामिल थे।