Dhanbad : धनबाद रेलमंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन (गोमो) में शुक्रवार की शाम हाबड़ा -राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत होग गई। घटना शुक्रवार रात करीब 8 बजे की है। मृतकों के शव क्षत- विक्षत हो जाने के कारण उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस काफी देर तक रुकी रही।
जानकारी अनुसार मृतक सभी यात्रीआसनसोल गोमो ईएमयू ट्रेन से उतरकर ट्रैक साइड से जा रहे थें। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या तीन से थ्रू पार कर रही हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम प्लेटफार्म संख्या दो पर मामलगाड़ी खड़ी थी, जबकि हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफार्म संख्या तीन पर आ रही थी। गोमो ईएमयू ट्रेन प्लेटफार्म संख्या चार पर आयी। जिसके बाद कुछ यात्री प्लेटफार्म के बजाए ट्रैक साइड पर उतरकर निकल रहे थें। आशंका व्यक्त किया जा रहा की चलती ईएमयू ट्रेन से उतरने के क्रम में तीन लोग राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए,जहां तीनों की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई.
घटना के बाद आरपीएफ, गोमो रेल पुलिस सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली। रेल पुलिस शवो को जब्त कर पहचान में जुट गई है.