Bokaro: बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र में बीते 11 मार्च को हुए विनोद हेंब्रम की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। मुख्यालय डीएससी मुकेश कुमार ने बताया कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कराई थी। उन्होंने बताया कि बीते शनिवार की रात विनोद हेंब्रम की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में रौशन भारती और मृतका की पत्नी लक्ष्मी कुमारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू व अन्य सामान को भी बरामद कर लिया गया है।आरोपित महिला झूठा केस कर पुलिस को भरमाने की कोशिश करती रही थी
दोनों के बीच कुछ समय से था प्रेम प्रसंग
उन्होंने बताया कि पूछताछ में विनोद की पत्नी ने बताया कि विनोद जब ड्यूटी चला जाता था तो वह अपने प्रेमी रौशन के घर में रहती थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। विनोद इसका विरोध करता था। इससे तंग आकर उसकी हत्या की योजना बनाई।
रौशन ने बताया कि लक्ष्मी के सहयोग से विनोद के घर से लगभग 150 मीटर दूरी पर झाड़ी में छिपकर बैठा था। जब वह ड्यूटी जाने के लिए निकला तो उसपर चाकू से वार कर दिया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। वह मृतक की साइकिल लेकर मुजफ्फरपुर चला गया और स्टेशन के पास चाकू को तोड़कर फेंक दिया। वहीं लक्ष्मी ने अपनी होंडा एक्टिवा भी रौशन को दे दी और स्कूटी चोरी की झूठी प्राथमिकी सेक्टर 4 थाना में दर्ज कराई थी।
हेड क्वार्टर डीएसपी मुकेश कुमार कहा कि इस मामले में जांच के दौरान टेक्निकल टीम से सहयोग लिया गया। संदेह के आधार पर मुजफ्फरपुर के बनारस चौक निवासी रोशन भारती को मुजफ्फरपुर से लाया गया। पूछताछ में उसने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। वहीं फेंका गया चाकू बरामद कर लिया।