Giridih: हरियाणा के गुरुग्राम जिले की साइबर क्राइम पुलिस ने मंगलवार को गिरिडीह से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दाेनों हरियाणा के एक सीनियर आईपीएस अधिकारी से लाखों की ठगी मामले से जुड़े हैं। गुरुग्राम साइबर क्राइम के एसआई अमित चाौटाला दोनों को कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ हरियाणा ले गई।
गुरुग्राम के साइबर क्राइम के एसआई अमित चाैटाला के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने मुफ्फसिल थाना इलाके से गपैय निवासी अजय मंडल व जामताड़ा के करमाटांड थाना क्षेत्र निवासी दिनेश को गिरफ्तार किया है। दोनों रिश्ते में मामा-भांजा बताएं जा रहे है। पुलिस के अनुसार दिनेश पिछले कुछ दिन से अपनी बहन के ससुराल गपैय में रह रहा था।
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले बिहार के पटना आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने गपैय से अजय के चाचा को गिरफ्तार कर पटना ले गई थी। अजय के चाचा पर बिहार के मोबाइल टावर को उड़ाने की धमकी देनेे का आरोप है। बताया गया कि अजय अपने मामा दिनेश के साथ एक बड़े ठगी के मामले में हरियाणा के गुरुग्राम साइबर क्राइम की पुलिस के हत्थे चढ़ा।
यह मामला हरियाणा के एक सीनियर आईपीएस अधिकारी से लाखों की ठगी करने के मामले से जुड़ा था। बताया गया कि अजय ने मामा दिनेश के कहने पर अपने चाचा को अपने नाम का एक मोबाइल सिम दिया था। उसी सिम से कुछ महीनों पहले हरियाणा के एक सीनियर आईपीएस अधिकारी के मोबाइल में कोई लिंक भेजा गया था। इस लिंक के माध्यम से सीनियर आईपीएस अधिकारी के बैंक खाते से लाखों रुपये अचानक उड़ गयेे थे। इस पर आईपीएस अधिकारी ने हरियाणा के बैंक से डिटेल लेकर गुरुग्राम के साइबर क्राइम में मामला दर्ज कराया था।