Ranchi: भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में भाजपा का नौ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सोमवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से राज भवन में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने आईएएस राजीव अरुण एक्का के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आग्रह राज्यपाल से किया है।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, प्रदेश संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, सांसद आदित्य साहू, समीर उरांव समेत अन्य ने राज्यपाल से अरुण एक्का के मामले में चिंता जताई। उन्हें एक पत्र और पेन ड्राइव में वीडियो क्लिप सौंपते कहा कि इस क्लिप के जारी होने के बाद मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव तथा गृह विभाग के सचिव रहे राजीव अरुण एक्का को रविवार को पंचायती राज विभाग का सचिव बना दिया गया है। एक्का के मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो। राज्य सरकार से सीबीआई जांच कराने को उन्हें निर्देशित करें।
भाजपा नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है। ऐसे में उनके सचिव का असंवैधानिक कृत्य उस गोपनीयता की शपथ का उल्लंघन भी है। गृह विभाग की गोपनीय एवं बेहद संवेदनशील सूचनाएं भी उग्रवादियों, आतंकवादियों तक दलाल के मार्फत पहुंचने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। दलाल विशाल चौधरी के यहां बैठकर फाइलों का निष्पादन चिंतनीय है।
आफिशियल सीक्रेट एक्ट के उल्लंघन का भी मामला यह है। इसके पूर्व ईडी की कार्रवाई के क्रम में एक और दलाल प्रेम प्रकाश के आवास से सीएम की सुरक्षा में लगे जवानों के एके 47 जैसे महत्वपूर्ण हथियार बरामद हुए हैं। अभी सरकार ने एक्का का मामला सामने आने पर उन्हें दूसरे विभाग में भेज दिया है। इससे इस मामले का पटाक्षेप नहीं हो सकता। वे जांच को प्रभावित कर सकते हैं। एक्का और विशाल चौधरी के खिलाफ तुरंत एफआईआर हो और सीबीआई जांच भी कराई जाए।