मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को पवित्र त्योहार होली की दी शुभकामनाएं
Ranchi: झारखंड विधानसभा में शनिवार को स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया था। समारोह में बाहर के गायक को होली गाने के लिए बुलाया गया था। विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही निर्धारित समय से सवा घंटे पहले ही समाप्त हो गयी। इससे पहले स्पीकर ने सभी विधायकों से होली मिलन समारोह में शामिल होने का आग्रह किया लेकिन विपक्ष के विधायक होली मिलन समारोह में शामिल नहीं हुए।
होली मिलन समारोह में विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, विधायक प्रदीप यादव, राजेश कच्छप, इरफान अंसारी, शिल्पी नेहा तिर्की एवं अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी ने एक-दूसरे पर फूलों की बारिश तथा अबीर-गुलाल लगाकर होली त्योहार की हार्दिक बधाई दीं।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने समस्त झारखंड वासियों को पवित्र त्योहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। होली मिलन समारोह के उपरांत मुख्यमंत्री ने कहा कि होली त्योहार सभी के बीच खुशियां बांटने का त्योहार है। इस वर्ष की होली एक-एक झारखंड वासियों के जीवन में खुशियों का नया-नया रंग लेकर आए, यही ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। उन्होंने कहा कि झारखंड की समस्त जनता साथ मिलकर रंग-रूप, गरीबी-अमीरी, जाति-धर्म से ऊपर उठकर राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए काम करें, हम सभी को यह प्रण लेना चाहिए।