कुल्लू।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में विश्व की सबसे ऊंची हाईवे टनल का शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। इसके साथ ही अटल टनल से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई। अटल टनल का निर्माण रोहतांग में लगभग 10 हजार फुट की ऊंचाई पर की गई है। 9 .02 किलोमीटर लंबी इस टनल पर करीब 33 सौ करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसका निर्माण 2010 में शुरू किया गया था। टनल के निर्माण से मनाली- लेह के बीच 46 किलोमीटर का सफर कम हो गया है। इसके अलावा टनल के निर्माण से लाहौल स्पीति 12 महीने देश के अन्य भागों से जुड़ा रहेगा। जबकि टनल के नहीं होने से इस इलाके का देश के अन्य भागों से 6 महीनों तक संबंध प्रति साल कट जाया करता था। जिससे इस जनजातीय क्षेत्रों को क्षेत्रों के लोगों को अपनी इलाज सहित अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने में काफी परेशानी होती थी। इस टनल के निर्माण का सपना पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई ने 2002 में देखी थी। जो आज पूरा हो गया। चैनल के निर्माण से देश की सुरक्षा दृष्टिकोण को भी फायदा हुआ है।अब लद्दाख तक भारत की 12 महीने तक सीधे पहुॅच हो गई है।
प्रधानमंत्री ने टनल के अंदर जाकर लिया जायजा
टनल के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके अंदर जाकर वहां लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साथ ही मौके पर उन्होंने सुरंग के निर्माण से जुड़ी जानकारियां मिली। मौके पर बीआरओ के महानिदेशक हरपाल सिंह ने उन्हें टनल के निर्माण से जुड़ी सभी जानकारियां दी। उन्होंने टनल के निर्माण के दौरान आई कठिन परिस्थितियों से भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया। मोदी ने अकेले ही टनल का भ्रमण किया। इसके पहले वायु मार्ग से प्रधानमंत्री के कुल्लू पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर सहित उनके मंत्रिमंडल के कई सदस्यों ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।