Ramgarh: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे सियासी पारा भी चढ़ता जा रहा है। कांग्रेस इस चुनाव को जीतने के लिए सारे इमोशनल कार्ड खेल चुकी है। जन आंदोलन में ममता देवी का दो बार जेल जाना हो या फिर उसके घर में बिलखते बच्चे की बात हो। लेकिन इनसब में कांग्रेस उन लोगों को भूल गई जिन्होंने अपनी जान आईपीएल गोलीकांड में गंवाई थी।
सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बन्ना गुप्ता, बादल पत्रलेख और कई दिग्गज नेता रामगढ़ पहुंचे हुए थे। जिमखाना क्लब में जब मीडिया वालों ने उनसे सवाल किए तो जवाब में गोलमोल बातें ही सामने आई। अविनाश पांडे ने कहा कि ममता देवी का छह महीने का दूधमुहा बच्चा बिलख रहा है। बच्चे के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी चुनावी सभा की। लेकिन जब अविनाश पांडे से यह सवाल किया गया कि आईपीएल गोली कांड में जिन लोगों की जान गई, उनको न्याय दिलाने के लिए महागठबंधन की झारखंड सरकार ने क्या किया? इस सवाल पर अविनाश पांडे को कोई जवाब नहीं सूझा। उन्होंने कहा कि इसके बारे में स्थानीय नेता ही विस्तार पूर्वक बता पाएंगे।
अविनाश पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस चुनाव में कई मुद्दे हैं, जिसमें तीन सालों तक गठबंधन की सरकार के द्वारा किए गए काम और इस सरकार को हटाने के लिए विपक्षी पार्टियों द्वारा रची गई साजिश भी शामिल है। लेकिन इन सबसे इतर ममता देवी के साथ हुआ अन्याय सबसे बड़ा मुद्दा है। अविनाश पांडे ने कहा कि विपक्ष का आरोप लगा रहे हैं कि छोटे बच्चे का इस्तेमाल चुनाव में होना मानवाधिकार का हनन है। लेकिन वस्तु स्थिति यह है कि मां सलाखों के पीछे है और बच्चा पिता के साथ मौजूद है, जो हकीकत है वह जनता के सामने है। जनता इस वस्तुस्थिति को समझ रही है।
कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने रामगढ़ के जिमखाना क्लब में बूथ और प्रखंड अध्यक्षों के साथ एक अहम बैठक की। इस दौरान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सभी बूथों पर किस तरीके से मुस्तैदी से काम करना है, इस पर विचार किया गया। गोला, दुलमी, चितरपुर और रामगढ़ प्रखंड के अध्यक्षों ने जनता के बीच चलाए गए जनसंपर्क अभियान के बारे में भी पार्टी पदाधिकारियों को जानकारी दी।