पटना।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आखिरकार महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया। शनिवार की शाम पटना के मौर्या होटल में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की गई। सीटों के बंटवारे को लेकर तय किए गए फार्मूले के अनुसार विधानसभा की 243 सीटों में से 144 सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल, 70 सीटों पर कांग्रेस और 29 सीटों पर वामपंथी पार्टियां चुनाव लड़ेंगे। वामपंथी दलों को दी गई 29 सीटों में भाकपा माले को 19 सीपीआई को 6 और सीपीएम को 4 सीट दी गई है। इसके अलावा वीआईपी और जेएमएम को राजद अपने कोटे से सीट देगा। वही बाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र से उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी अपनी उम्मीदवार उतारेगी। जिसका महागठबंधन में शामिल राजद सहित अन्य सहयोगी पार्टियां साथ देगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ तेज प्रताप यादव, जगदानंद सिंह, शिवानंद तिवारी और मनोज कुमार झा मौजूद थे। वहीं गठबंधन में शामिल कांग्रेस की तरफ से अविनाश पांडे, सीपीआई एमएल ए से दीपांकर भट्टाचार्य और विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी सहित तमाम नेता उपस्थित थे।
वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने नाराजगी जताते हुए कहा उनके साथ धोखा किया गया
सीटों के बंटवारे पर बनी सहमति को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान ही वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी अपनी नाराजगी जताते हुए वहां से उठकर चलते बने। मुकेश सहनी ने कहा कि उनके साथ धोखा किया गया है। उन्होंने अपनी पार्टी को विपक्षी गठबंधन से अलग होने की घोषणा भी कर दी।
हम हैं बिहारी हैं जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं -तेजस्वी
प्रेस वार्ता के दौरान राजद अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हम एक बिहारी हैं जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं। हमारा डीएनए पूरी तरह शुद्ध है। हम बिहार में एक बढ़िया विकल्प देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में ही राज्य के 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इसके लिए युवाओं से आवेदन फीस भी नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंडियो को हराने के लिए हमारे कुछ साथियों ने कुर्बानी दी है। इसकी रक्षा की जाएगी। तेजस्वी ने कहा कि गठबंधन में शामिल दोनों ने मेरे नेतृत्व पर विश्वास जताया है। मैं इस पर खरा उतरूंगा
नीतीश सरकार ने जनता से की है धोखेबाजी -अविनाश पांडे
मौके पर कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे ने कहा कि 2015 के चुनाव में यहां की जनता ने महागठबंधन को भारी बहुमत दिया था। नीतीश कुमार ने जनता की चुनी हुई सरकार को धोखा देकर किसी और के साथ हाथ मिला लिया था। बिहार की जनता इसे इस बार माफ नहीं करेगी। मौके पर पांडे ने राजद अध्यक्ष तेजस्वी यादव की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि 2015 में प्रदेश के युवाओं ने तेजस्वी के नेतृत्व में अपना विश्वास जताया था। उन्होंने काफी अच्छा काम किया। कृषि बिल पर उन्होंने कहा कि इस बिल के पारित होने से किसान अपनी भूमि पर मजदूर बनने के कगार पर आ गए हैं। पूरे देश के किसान इसे लेकर बौखलाए हुए हैं। साथ ही अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं।