Ranchi: सांसद संजय सेठ ने व्यापारियों के हित में बाजार शुल्क के निर्णय को वापस लेने की मांग राज्य सरकार से की है। वे मंगलवार को सांसद कार्यालय में मंगलवार को प्रेसवार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादन और पशुधन विपणन-2022 के तहत राज्य सरकार ने दो फीसदी कृषि शुल्क लगाने का प्रावधान किया है, जो व्यापारियों के हित में नहीं है।
उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने व्यापारियो के हित में कृषि शुल्क हटा दिया था। इससे व्यापार और कारोबार भी बढ़ा, लेकिन वर्तमान सरकार ने फिर से दो प्रतिशत बाजार शुल्क लगाने का निर्णय लिया है।इससे किसानों खाद्यान्न कारोबारी के साथ साथ ट्रेडर्स और आम जनों को महंगाई की मार सहनी होगी।
सांसद ने बजट सत्र के दौरान सदन में उठाए गए महत्वपूर्ण विषयों के बारे में भी जानकारी दी। सांसद ने कहा कि पहाड़ी मंदिर को राष्ट्रीय महत्व का स्थान घोषित करने, निफ्ट के स्वायत्तता और राष्ट्रीय पहचान दिलाने, आंगनबाड़ी केंद्र, सीएसआर फंड और गो-तस्करी रोकने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कानून बनाने का मामला उठाया। मौके पर महानगर के अध्यक्ष केके गुप्ता, सत्यनारायण सिंह, विनय जयसवाल, बलराम सिंह और धीरज महतो शामिल थे।