चाईबासा। आज एक बार फिर नक्सलियों द्वारा टारगेट कर बिछाए गये IED आईईडी बम की चपेट में जवान आ गये। प्रारम्भिक सुचना के चाईबासा में सर्च ऑपरेशन के दौरान फिर 3 जवान हुए आई ई डी ब्लास्ट के शिकार हुए है। तीनों जख्मी जवानों को रांची के लिए एयरलिफ्ट किया गया है। वे रांची पहुंच चुके हैं। यहां उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घायल तीनो जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल जवान को आई सी यु में भर्ती कर चिकित्सा शुरू कर दी गई है ।
सूत्रों के अनुसार दो की हालत गंभीर है ,जरूरी हुआ तो उन्हे एयरलिफ्ट कर दिल्ली भी भेजा जा सकता है। जानकारी अनुसार गोईलकेरा थाना क्षेत्र के मेरालगढ़ा में जवान गुरुवार को सर्च अभियान पर निकले थे।जैसा की बताया गया है सर्च अभियान के दौरान एक जवान का पैर बारूदी सुरंग पर लग जाने से विस्फोट हो गया और तीन जवान चपेट में आ गये ।उन्हे वहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद रांची लाया गया ।