चाईबासा। मुफस्सिल थाना अंतर्गत अंजदबेड़ा गांव में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से बुधवार की सुबह सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर इंसार अली घायल हो गए। बीते 15 दिन के अंदर सुरक्षा बलों के ये 11वें जवान हैं, जो नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से घायल हुुए हैं। दो ग्रामीण भी धायल हुए है।
गौरतलब है कि टोंटो, मुफस्सिल और गोइलकेरा थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों ने चप्पे-चप्पे पर आईईडी बम लगा रखा है। बुधवार को सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था इसी दौरान अंजदबेड़ा गांव के पास जंगल में आईडी की चपेट में आने से इंसार अली घायल हो गए, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से रांची लाया गया है। मेडिका में जवान की हालत स्थिर बनी हुई है।
दो दिन पूर्व ही एक धायल जवान की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है की उक्त जंगल में कई ईनामी नक्सली सुरक्षा बल से घिरे हुए है उन्होने चारो ओर बारुदी सुरंग लगा दी है।हजारों की संख्या में लगाये गये बारुदी सुरंग सुरक्षा बल के लिए कठिनाई बन गया है।क्षेत्र के ग्रामीण भी जो उस रास्ते से आते जाते शिकार बन रहे हैं।उग्रवाद उन्मूलन के इस अभियान में सी आर पी एफ ,झारखंड पुलिस के जवान तैनात है।क्षेत्र के भौगोलिक का स्थानीय पुलिस को जानकारी है परन्तु सी आर पी एफ को नही है।इसी लिए वो चपेट में आ रहे है।