रांची । रांची रिवोल्ट जनमंच के तत्वावधान में आज राजधानी के शहीद स्थल जिला स्कूल के समीप पर पाण्डेय गणपत राय की 214 वी जयन्ती पर सामाजिक वैचारिक मंच आयोजित हुई। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य बंधु तिर्की ने कहा है कि, झारखण्ड की धरती वीर सेनानियों क़ी है और देश के प्रति समर्पित प्रत्येक शहीद की जगह हम सभी के दिलों में है और उन्हीं के बताये हुए रास्ते पर हम हमेशा से चलते रहे हैं और चलते रहेंगे। तिर्की ने कहा कि देश की आजादी में पाण्डेय गणपत राय का अतुलनीय एवं अद्भुत योगदान है और उन्होंने न केवल अपना सर्वश्रेष्ठ बलिदान दिया बल्कि सभी को इसके लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कहा कि हेमन्त सरकार आम लोगों के प्रति पूरी तरीके से समर्पित है और खुशी इस बात की भी है कि शहीदों के बताये मार्ग पर सरकार निरंतर गतिशील है।
इस अवसर पर अपने संबोधन में रांची रिवोल्ट जनमंच के संयोजक डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने कहा कि, रांची रिवोल्ट जनमंच का यह प्रयास है कि शहीदों के बताये रास्ते को सकारात्मक रूप में जमीनी स्तर पर कार्यान्वित किया जाये और आम लोगों की विचारधारा को उसके अनुरूप बनाया जाये ताकि सभी का संतुलित और तेज गति से विकास हो। इस अवसर पर अपने संबोधन में झारखण्ड आंदोलनकारी मोर्चा के केंद्रीय संयोजक प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि मौलिक रूप से झारखण्ड के सभी लोगों के हृदय में देशहित सबसे ऊपर रहा है।
समारोह में प्रवीण प्रभाकर, जय प्रकाश गुप्ता,अभिषेक कुमार मिंकू,वंदना उपाध्याय, शेखर सहाय, राजीव रंजन सिन्हा, मधु सिंह, सुजाता भगत, सोनी पांडेय,विजय दत्त पिंटू, संतोष दीपक,सूर्य विकाश मिंज, सुनिल टोप्पो, सूरज कुमार, जयदीप
सहित अनेक लोगों ने सम्बोधित किया।