कोडरमा। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि कोडरमा जिला में अभ्रक व्यवसाय को पुनर्जीवित किया जाएगा। इसके लिए कार्य योजना बनाई जा रही है ।इससे यहां अभ्रक व्यवसाय से जुड़े श्रमिकों को रोजगार मिलने के साथ जीवन स्तर भी बेहतर होगा । मुख्यमंत्री आज खतियानी जोहार यात्रा के द्वितीय चरण की शुरुआत में काेडरमा के बागीटांड में लोगों को संबोधित कर रहे थें।
मुख्यमंत्री ने झारखंड के मूल निवासियों और उनके अधिकारों की जमकर पैरवी की। सीएम ने कहा कि बिहार में बिहारी उड़ीसा ओड़िया बंगाली में बंगाली राज करता है लेकिन झारखंड में छत्तीसगढ़िया राज कर रहा था। अब समय आ गया है कि झारखंड पर भी सिर्फ एक झारखंडी ही राज करेगा। रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज तक झारखंड के मूलवासी की पहचान नहीं हो पाई थी। 20 सालों तक इनके अधिकारों का हनन होता रहा लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सोरेन ने कहा कि खतियान का मतलब है अपनी पहचान, भारत में हमारी पहचान कैसे हो कि हम झारखंडी हैं, इसके लिए यह जरूरी था। उन्होंने कहा कि इंसान दुनिया भर में घूमता है लेकिन उसकी पहचान एक ही होती है। उन्होंने कहा कि जो खतियानी है वही झारखंडी है।सोरेन ने कहा कि सरकार ने स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए 1932 को खतियानी आधार माना है ताकि स्थानीय युवाओं को भरपूर लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यह झारखंडी और मूलवासियों के अधिकार की यात्रा है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ढिबरा पॉलिसी बनायी है जिसका लाभ स्थानीय लोगों, जंगल में रहने वाले गरीब मजदूर तबके के लोगों को मिलेगा। पहले किसी ने इसपर नहीं सोचा लेकिन यह सरकार झारखंड के युवाओं के लिए सोचती है। बेरोजगारी दूर करने के लिए सोचती है और जो कहती है उसे पूरा करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ढिबरा पॉलिसी जल्द लागू की जाएगी, जिसका लाभ यहां के लोगों को मिलेगा।
हेमंत सोरेन ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि इन्हें पहले महंगाई डायन नजर आती थी और अब भौजाई नजर आती है। आज रेलवे का पांच रुपये का टिकट 50 रुपये में बिक रहा है। रेलवे से लेकर हवाई अड्डे तक सब कुछ बेचा जा रहा है। राजमार्गों के टोल गेटों पर बड़े-बड़े लठैत नजर आते हैं।झारखंड में भाजपा की पूर्व की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली बार की बेईमान सरकार 50000 का राशन कार्ड खत्म कर दिया। हमने 2000000 लोगों को जोड़ने का काम किया। उन्होंने कहा कि हरा कार्ड का राशन केंद्र सरकार ने पैसा देने के बाद भी देना बंद कर दिया। डबल इंजन की सरकार का यही चेहरा रहा। भाजपा में व्यापारियों की जमात है जो सिर्फ पैसों की भाषा जानते हैं। कैसे बेचा जाए, कैसे खरीदा जा सकता है।
हम राज्य के विकास के लिए काम कर रहे ।हमने जो वादा किया है एक एक कर पुरा कर रहे है।राज्य को विकास की पटरी पर ला रहा हू।हम पर केंद्र ने सभी तरह की जांच एजेन्सी लगा दिया है। सरकार गिराने के हर हथकंडे अपना लिए।
परियोजना बालिका उच्च विद्यालय का लिया जायजा
मुख्यमंत्री ने परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, कोडरमा के पुनर्निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की बच्चियों के साथ संवाद किया ।उन्होंने बच्चियों से कहा कि आप पढ़ाई करें ।आपके पढ़ाई के लिए सरकार सारी व्यवस्था करेगी। आपको मेडिकल, इंजीनियरिंग ,लॉ आदि जिस क्षेत्र में करियर बनाना हो, सरकार खर्चा वाहन करेगी। इसके साथ यूपीएससी, जेपीएससी, एसएससी इत्यादि की कोचिंग के लिए भी सरकार आपको आर्थिक मदद करेगी। इस मौके पर उन्होंने बच्चियों से पठन-पाठन से संबंधित जानकारी ली । ज्ञात हो कि इस विद्यालय में पुस्तकालय, कार्यशाला, सिक रूम, कंप्यूटर लैब, हर्ष जोहार कक्ष, स्मार्ट क्लास जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। इस विद्यालय में किचेन गार्डेन एवम गार्डेनिंग भी कराई जाती है।
मुख्यमंत्री ने ढिबरा डंप में कार्य प्रारंभ करने हेतु वाहन को दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री का जेएसएमडीसी द्वारा ढिबरा डंप को पुनर्जीवित कर मजदूरों को पुनः रोजगार से जोड़ने हेतु स्थानीय महिला मजदूरों ने अभिवादन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर से जोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने महिला मजदूरों से बातचीत की ।उन्होंने ढिबरा डंप में कार्य प्रारंभ करने हेतु वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्यमंत्री के मंगलवार को कोडरमा पहुंचने पर स्थानीय भाजपा विधायक नीरा यादव ने जेजे कॉलेज स्थित हैलीपैड पहुंचकर उनका स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने ज्ञापन सौंपा और क्रशर उद्योग, माईका उद्योग की बेहतरी के उपाय करने, जेजे कॉलेज में बने बहुउद्देश्यीय भवन को चालू करने की मांग की।
मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे, डीआईजी उत्तरी छोटानागपुर नरेंद्र कुमार सिंह, उपायुक्त कोडरमा आदित्य रंजन, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव मौजूद थे।