.आईआईएम के हॉस्टल सेे छात्र के शव मिलने के मामले की जांच करेगी एसआईटी
रांची से देवेंद्र शर्मा की रिपोर्ट
रांची। राजधानी के नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित आईआईएम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के एक छात्र का शव उसके हॉस्टल में फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला है। प्रथम दृष्टया घटना का स्वरूप तो खुदकुशी जैसा है पर परिस्थितियों से इसमें संदेह उत्पन्न हो रहा है। नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित के हॉस्टल के पांचवे तले पर एक कमरे से यह संदिग्ध शव मिला है। तस्वीर से ऐसा लगता है कि मामला कुछ और हो सकता है।छात्र का हाथ आगे से बंधा हुआ है और उसका पैर जमीन से सटा हुआ है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। हॉस्टल के छात्र कुछ भी बोलने से कतरा रहे है ।एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का दौड़ा किया है।
जानकारी के अनुसार मृतक छात्र शुभम पांडे उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला था।उसका घर वाराणसी जिले के लंका थाना क्षेत्र में पड़ता है। यह घटना सोमवार की देर रात आईआईएम कैंपस के पांचवें तले पर हुई। छात्र का रूम आईआईएम कैंपस में पांचवें तल्ले पर 505 स्थित था। शुभम पांडे की उम्र 23 वर्ष बताई गई है। नगड़ी पुलिस शुभम के साथियों से भी जानकारी ले रही है इसके अलावा कॉल डिटेल्स भी निकाले जा रहे हैं। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि हो सकता है यह खुदकुशी का मामला नहीं, बल्कि हत्या का हो। शुभम के परिजनों को रांची पुलिस ने जानकारी दे दी है। उधर आईआईआईएम के छात्र-छात्राओं में शोक की
लहर व्याप्त है।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के एक छात्र का शव उसके हॉस्टल में फंदे से झूलता हुआ मिलना यह पहली घटना है। घटना का स्वरूप तो खुदकुशी जैसा है पर परिस्थितियों से इसमें संदेह उत्पन्न हो रहा है. नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित के हॉस्टल के पांचवे तले पर एक कमरे से यह शव मिला है पुलिस के लिए उलझन बढाने वाली है।जो तस्वीर देखी जा रही है उसमे हत्या और आत्महत्या दोनो पर शक की सुई केन्द्रित हो रही है।ऐसा लगता है कि मामला कुछ और हो सकता है। छात्र का हाथ आगे से बंधा हुआ है और उसका पैर जमीन से सटा हुआ होना पुलिस को शक पैदा कर रहा है।पुलिस सभी तरह से जांच कर रही है। एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल का दौड़ा किया है।घटनास्थल के फोटो लिए है।आसपास के सामान को भी जब्त किया है।मृत छात्र के मित्र से भी पूछ ताछ की ।संस्थान के प्रोफेसर, प्रिन्सिपल कर्मचारी से भी बात की है।पुलिस ने जांच आरम्भ कर दी है।
आईआईएम के हॉस्टल से छात्र शिवम पांडेय के शव मिलने के मामले में पिता अखिलेश्वर पांडे के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने मंगलवार को बताया कि मामले को लेकर एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी में एक डीएसपी, एक इंस्पेक्टर, एक तकनीकी सेल का पदाधिकारी, थाना प्रभारी और एक दरोगा को रखा गया है। मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीण एसपी मामले की जानकारी मिलते ही खुद हॉस्टल पहुंचे और संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये। वहीं दूसरी ओर मृतक के पिता ने कहा कि शिवम की पर्सनालिटी ऐसी नहीं थी कि वह डिप्रेशन में जाए और खुदकुशी कर ले। उन्होंने मामले में हत्या का मामला दर्ज कराकर जांच करने की मांग की है।