रांची। बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र के रुदिया गांव के घर से बरामद युवती के शव बरामदगी मामले में सोमवार को स्थानीय लोगों ने शव के साथ ओपी का घेराव किया है। स्थानीय लोग आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थें। स्थानीय लोग और परिजन दुष्कर्म के बाद हत्या कर युवती के शव को लटकाने की आशंका जता रहे हैं। स्थानीय लोगों और परिजनों को बीआईटी प्रभारी सुमित समझा-बुझाकर शव का अंतिम संस्कार कराया। इससे सड़क पर जाम लग गया।
उल्लेखनीय है कि रविवार को रांची के बीआईटी ओपी क्षेत्र के रुदिया गांव के एक घर से 18 वर्षीय युवती का शव फंदे से लटका हुआ शव बरामद किया था। घटना के वक्त मृतका के पिता सुबह घूमने चले गए थे और मां काम करने के लिए चली गई थी। घर में तीन बहन रहती है। जब पिता और मां वापस लौटे तो देखा कि बाहर वाले कमरे में बेटी का शव लटका हुआ है। परिजनों ने हत्या और दुष्कर्म की आशंका जताई है। मौके पर पहुॅची पुस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया था । पोस्टमार्टम के बाद शव मिलने के बाद स्थानीय लोग थाने का घेराव करने पहुंचे थें।प्रशासन ने यह आश्वासन दिया की मामला दर्ज कर लिया है। जगह जगह छापामारी की जा रही है।प्रशासन ने आश्रित को यह आश्वासन दिया की यथासंभव उचित कार्रवाई की जायेगी।
वहीं दूसरी ओर मामले को लेकर एसएसपी किशोर कौशल ने एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी का नेतृत्व सदर डीएसपी करेंगे। टीम में सदर थाना प्रभारी, बरियातू थाना प्रभारी, खेलगांव थाना प्रभारी, बीआईटी ओपी प्रभारी को रखा गया है। अब तक की जांच में टीम ने तकनीकी शाखा के सहयोग से घटना के वक्त का कॉल डंप कराया है। परिवार और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है।