. सरकार गिराने की साजिश मामले में विधायक इरफान अंसारी से पूछताछ के लिए समन किया था
रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटि के निलंबित विधायक इरफान अंसारी शुक्रवार को ईडी के समझ उपस्थित नही हुए। उन्होने अपने बीमार होने की सुचना अपने आप्त सचिव और वकील के माध्यम से लिखित आवेदन देकर पन्द्रह दिनों का समय मांगा है। ईडी ने उनके आवेदन पर अब तक विचार नही किया है। ईडी इरफान को चिकित्सा के लिए कितना समय देगी यह विचारणीय है।
झारखंड में ईडी के द्वारा अवैध उत्खनन और कैश कांड की जांच युध्दस्तर पर चलाया जा रहा ।ईडी जांच के क्रम में जब भी लोगो को समन देकर बुलाती है तो साधारण लोग तो ससमय उपस्थित हो जाते है , परन्तु वीवीआईपी ईडी के समन मिलते ही बीमार हो जाते है या राजनीतिक कारणों से व्यस्त हो जाते है। कैश कांड या अवैध उत्खनन के मामले में आरोपी कभी भी समय पर ईडी मुख्यालय में नही देखे गये। ईडी के सवाल जबाब का भय उन्हे जकड़ लेता है। उन्हे एक ही उपाय नजर आता है वो बिमार होकर डॉक्टर का पुर्जा साथ रखने लगते हैं।
ईडी आज सरकार को गिराने की साजिश रचने के मामले में मनी लांड्रिंग के तहत शुक्रवार को कांग्रेस विधायक डा. इरफान अंसारी से पूछताछ करने वाली थी । जो जानकारी है उसके मुताबिक इरफान अंसारी शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे ईडी दफ्तर बुलाये गये थे। सभी तैयारियों पुरी थी इंतजार था तो निलंबित विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी का जहां ईडी के अधिकारी उनका बयान दर्ज लेना चाहिए रहे थे । ईडी यह जानने का प्रयास में थी इरफान का क्या बयान है। झारखंड में सरकार गिराने के लिए किसने क्या पहल की थी और इस आरोप में कितनी सच्चाई है।
इसी मामले में सोमवार 16 जनवरी को खिजरी के विधायक राजेश कच्छप व मंगलवार 17 जनवरी को कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी से पूछताछ की जाएगी। तीनों ही विधायकों को पिछले हफ्ते ईडी ने समन किया है।गौरतलब है कि तीनों ही विधायकों को 30 जुलाई को हावड़ा में 49 लाख कैश के साथ पकड़ा गया था।