पटना। जिले के बिहटा से मध निषेध विभाग की टीम ने बुधवार की सुबह इनोवा कार से 5 लाख रूपए की ब्रांडेड अंग्रेजी शराब बरामद की है। मामले में दो तस्करो को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार मध निषेध विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बिहटा चौक से यह बरामदगी की गई है।
विभाग को सूचना मिली थी कि भोजपुर जिला से होते हुए अंग्रेजी शराब की खेप पटना आने वाली है। इस सूचना पर विभाग की टीम पटना और भोजपुर जिला की सीमा पर वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान टीम को देखकर एक उजले रंग की इनोवा कार भागने लगी। इस पर टीम पीछा कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से भाग रहे कार को घेर लिया। कार में बैठे दो लोगो को भी गिरफ्तार कर लिया।
मध निषेध विभाग की टीम ने जब कार की तलाशी लेना शुरू किया तो टीम के होश उड़ गए। जहां इनोवा कार के पीछे वाले हिस्से में तह खाना बनाकर कई ब्रांडेड कंपनी की अंग्रेजी शराब की बोतलें एवं टेट्रा फ्रूटी 8 पीएम छुपाया हुआ था। सभी उप्र के बने हुए हैं। फिलहाल मध निषेध विभाग की टीम शराब की गिनती करने में जुटी हुई है अनुमान लगाया जा रहा है कि बरामद किया गया अग्रेंजी शराब की कीमत बाजार में पांच लाख रुपये है।बरामद शराब उत्तरप्रदेश निर्मित है।
थानाध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि इनोवा कार से ब्रांडेड कंपनी की अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। साथ ही दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है।फिलहाल शराब की गिनती की जा रही है और गिरफ्तार लोगों से पूछताछ किया जा रहा है।