रांची

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर छठी जेपीसी की नियुक्तियों में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयों की अनदेखी का आरोप लगाया है। मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल में प्रकाशित हुए छठी जेपीएससी के अंतिम परिणाम में सामान्य श्रेणी के व्यक्तियों से अधिक अंक लाने वाले ओबीसी अभ्यर्थियों को फेल घोषित कर दिया।
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा प्रदेश के मूलवासी आदिवासियों के हित में काम करने का वादा किया था। मगर सरकार बनने के बाद इसकी उपेक्षा शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि जेपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा परिणाम जब प्रकाशित हुआ था उसी दौरान भी सामान्य से अधिक अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को फेल कर दिया गया था। इन विसंगतियों की जानकारी उनकी सरकार को होने पर सरकार ने न्याय उचित निर्णय लिया था। उन्होंने छठी जेपीसी की नियुक्ति पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब इस मामले में अनेक वाद उच्च न्यायालय में लंबित पड़े हैं तो सरकार को हड़बड़ी में नियुक्ति करने की क्या वजह थी। यह स्पष्ट तौर पर झारखंड के आदिवासियों और मूल वासियों एवं पिछड़े वर्ग के साथ अन्याय है।