रांची। रांची पुलिस ने सुषमा बड़ाईक पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले में हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान को आरा से गुरुवार को गिरफ्तार किया है। मामले में सुषमा ने हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान को आरोपित बनाया था। दानिश रिजवान आरा टाउन थाना क्षेत्र के तरी मोहल्ला के निवासी हैं। रांची पुलिस टीम ने टाउन थाना के सहयोग से आरा कोर्ट के पास से पूर्व हम प्रवक्ता को पकड़ा। एक वरीय अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।
उल्लेखनीय है कि गत 13 दिसम्बर को अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के समीप गोली मार दी गयी थी। अपराधियों ने सुषमा पर तीन गोलियां चलाई थी। दो गोली उसे लगी थी। बहुचर्चित आइपीएस पीएस नटराजन पर यौन शोषण केस कर सुषमा बड़ाइक चर्चा में आयी थी। बता दें कि सुषमा अपने घर से निकलकर हाईकोर्ट जा रही थीं। जिस समय सुषमा पर फायरिंग की गई, उस समय बॉडीगार्ड बाइक चला रहा था. फायरिंग के दौरान बॉडीगार्ड भी बाइक से गिर पड़ा और उसे भी चोट आ गई। मामले में परिजनों ने पूर्व IPS पीएस नटराजन, दानिश रिजवान, नाजिर, सुनील बादल, नीरज सिन्हा और अजय कच्छप के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।