पटना।
राजद द्वारा राज्य के 10 लाख नौजवानों को पहली कैबिनेट में ही नौकरी दिए जाने की घोषणा पर भाजपा ने राजद पर जमकर निशाना साधा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिस दल ने 15 साल में सिर्फ नौकरी छीनी है उस दल के लोग अब दस लाख लोगों को नौकरी देने की बात कर रहे हैं। इससे अच्छा मजाक और क्या हो सकता है। मौके पर उन्होंने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि यह लोग तो बिना जमीन लिखे नौकरी भी नहीं देते हैं। नौकरी देने का वादा किए जाने से रजिस्ट्री ऑफिस में भी फील्ड लगेगी और नौकरी के बदले जमीन लिखना पड़ेगा।
शाहनवाज ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तो उसने पोस्टर से लालू प्रसाद को ही हटाया है यदि बस चले तो लालटेन भी हटा देंगे। उन्होंने कहा कि बिहार का आज हर गांव में बिजली पहुंच गई है। एनडीए और नीतीश कुमार भरोसे का नाम है। उन्होंने कहा कि एनडीए पहले की अपेक्षा बिहार में और मजबूत हुआ है। केंद्र और राज्य सरकार ने कोरोनावायरस काल में जिस प्रकार से लोगों को मदद पहुंचाई है, उससे यहां के लोगों की सरकार पर भरोसा और बड़ा है।