रामगढ़। हजारीबाग एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने गुरुवार को रामगढ़ महिला थाना प्रभारी मिंजारी बिरूवा को 10 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार महिला थाना प्रभारी के द्वारा बलात्कार के एक मामले में आरोपी के परिजनों से 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। इसे लेकर पीड़ित के भाई तपन गिरी ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराया था। मामले के सत्यापन के बाद एसीबी ने कांड दर्ज करते हुए धावा दल का गठन कर रिश्वतखोर दारोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
मामले में तपन गिरी, उम्र – 35 वर्ष, पिता – हरिचन्द्र गिरी, सा०+पो०- दिगवार, थाना-माण्डू, जिला – रामगढ़ के द्वारा एसीबी को आवेदन दिया गया था। जिसमें कहा गया था कि दिनांक 27.12.2022 को समय करीब 02.30 बजे महिला थाना के थाना प्रभारी, मेंजारी बिरुआ दल-बल के साथ उनके घर पर आई तथा रामगढ़ महिला थाना काण्ड संख्या – 18/2022, जो उनके भाई तरूण गिरी के विरूद्ध धारा 376, 506 IPC के अन्तर्गत दर्ज है। से संबंधित इश्तिहार घर में चिपकाई तथा मुझे एकांत में बुलाकर बोली की मैं इस केश में आई0ओ0 हूँ। भाई को बचाना है तो मुझे 10,000 /- ( दस हजार ) रूपया व्यवस्था करके पहूंचओ । अभी मैं इश्तिहार चिपका के जा रही हूँ, पैसा नहीं पहुंचाओगे तो तुम्हारा घर भी तोड़ देंगे”। वे घूस देना नहीं चाहतें थे। गिरफ्तारी के बाद एसीबी दारोगा को साथ लेकर हजारीबाग चली गई।
तपन गिरी ने बताया कि जिस युवती के नाम पर प्राथमिकी दर्ज की गई है वह युवती उनके परिजनों के साथ है। उसने कभी भी प्राथमिकी दर्ज करने की बात नहीं की थी। लेकिन महिला थाना प्रभारी के द्वारा जबरन प्राथमिकी दर्ज कराकर रुपए की उगाही शुरू कर दी गई। महिला थाना प्रभारी के व्यवहार से परेशान लोगों ने एसीबी का सहारा लिया। गुरुवार को जब वे 10 हजार रुपए रिश्वत देने महिला थाना पहुंचे, उसी दौरान एसीबी की टीम ने रंगे हाथों में महिला थाना प्रभारी मिंजारी बिरूवा को गिरफ्तार कर लिया।