धनबाद। व्यवसायियों और कोयला कारोबारियों से रंगदारी मांगने और गोलीबारी कर दहशत फैला रहे प्रिंस खान के चार गुर्गों को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल फोन, एक पिस्टल, पांच जिन्दा कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया है। धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।
एसएसपी ने बताया कि धनबाद के व्यापारियों से रंगदारी मांगने की लगातार सूचना मिल रही थी। इसी के आलोक में धनबाद सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था, जिसमें डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, धनबाद थाना इंस्पेक्टर, बैंक मोड़ थाना इंस्पेक्टर और कतरास थाना इंस्पेक्टर विशेष रूप से शामिल थे।
टीम ने मो. अमन, राहुल विशाल मिश्रा और सद्दाम अंसारी और एक नाबालिग को पकड़ लिया। एसएसपी के अनुसार अमन और राहुल ही मेजर बनकर प्रिंस खान के नाम पर व्यापारियों को रंगदारी के लिए फोन कर धमकाने का काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि क्लिनीलैब में रंगदारी को लेकर चली गोली मामले का भी लगभग उद्भेदन कर लिया गया है। साथ ही कहा कि इस गिरोह के बाकी सदस्यों को भी जल्द पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।