लोहरदगा । आजसू पार्टी जिला कमिटि की बैठक बुधवार को पार्टी कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए आजसू पार्टी की नेत्री सह लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी निरू शांति भगत ने कहा कि आने वाला समय निश्चित रूप से आजसू का होगा। हम सबों को कमल किशोर भगत जी के आदर्शों में चलकर उनके सपनों को साकार करना है और उसके लिए हम सभी कार्यकर्ता तन मन और धन के साथ लग जाएं । उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से 2022 लोहरदगा आजसू पार्टी के लिए अत्यंत दुखद रहा है किंतु उसे भूलकर 2023 में हम पार्टी की मजबूती के लिए आपसी समन्वय बनाकर काम करें।
जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भारती ने कहा कि आने वाला 2024 का विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से हम लोहरदगा विधानसभा सीट जीतेंगे इसके लिए अभी से हमें तैयारी करनी होगी और हम इस ओर कदम बढ़ा चुके हैं। केंद्रीय सचिव अरविंद यादव ने कहा कि आजसू कार्यकर्ताओं में असीम क्षमता है। अपनी क्षमता को पहचान कर क्षेत्र में निकले कार्यकर्ता और जनता आपके साथ हैं। केवल उन्हें मान सम्मान देने की आवश्यकता है।
जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी रामचंद्र गिरि ने कहा कि हम सबको आपसी गुटबाजी से बचते हुए एक सशक्त ग्रुप बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। जिला महासचिव विलियम कुमार ने जिला से लेकर सभी प्रखंडों तक पार्टी संगठन को मजबूत करने की बात कही। महिला जिलाध्यक्ष अनीता साहू ने कहा कि सभी महिलाओं को यह पता है कि झारखंड से महिलाओं को यदि कोई राजनीतिक दल सम्मान देती है तो वह आजसू पार्टी ही है इसलिए पूर्व की भांति इस बार भी आजसू के पक्ष में महिलाएं कमर कस के उतरेंगे और चुनाव परिणाम चौंकाने वाला होगा । अल्प संख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शाहिद अंसारी ने अल्पसंख्यक मोर्चा को सशक्त करने की बात कही| जिला कोषाध्यक्ष संजू सिंह ने कहा कि आजसू पार्टी को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है।
बैठक काे जिला संगठन सचिव अरविंद पाठक, जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह , केंद्रीय सदस्य देवेंद्र साहू, मुरारी कुमार, कलीम खान, अमानत अंसारी, परमेश्वर भगत, रूपा कुमारी, रूपेश आईंद ने भी संबोधित किया । मौके पर जिला उपाध्यक्ष मुन्ना अग्रवाल, प्रदीप ठाकुर, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष नरेश साहू , महासचिव कुलेश्वर साहू, अवधेश पाठक, विजय कुमार ,विजय उरांव, रहमान अंसारी, लक्ष्मण साहू सहित अन्य मौजूद थें।