रांची। लॉर्ड गौतम बुद्धा ट्रस्ट के तत्वाधान में बुद्धा साइंस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट चूना भट्ठा कोकर में कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि इंटरनेशनल रिसर्च एंड डेवलपमेंट एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट शशि भूषण पांडे ने किया।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड के कारण आर्थिक पिछड़े लोगों की जान जा रही है, उसका मुख्य कारण है कि उनके पास ठंड से बचने के लिए ना ही गर्म कपड़े हैं और ना ही कंबल। समाज के सक्षम लोग चाहे तो ऐसे लोगों को आगे बढ़कर मदद कर सकते हैं। हम सभी ईश्वर के संतान हैं इस नाते इस पृथ्वी पर जीवन व्यतीत करने वाले सभी लोग हमारे अपने हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित दीपक लोहिया ने कहा कि हम समाज के लिए कुछ करें ऐसा विचार सभी के मन में आने चाहिए। हम सभी लोग अपने अपने परिवार के लिए तो करते ही हैं, साथ में समाज को लेकर भी चलना चाहिए और जरूरत पड़े तो आगे बढ़ के सभी लोगों को ऐसे कार्य में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए।
संस्था के संस्थापक भारत भूषण ने कहा कि संस्था तो एक माध्यम है जो कि समाज के सक्षम और जरूरतमंद लोगों को जोड़ने का काम करता है। संस्था एक प्लेटफार्म प्रदान करता है जिसके तहत समाज के कोई भी सक्षम व्यक्ति आकर लोगों की सहायता कर सकते हैं। संस्था समाज में अच्छे कार्य करने वालों को चिन्हित कर सम्मानित करने का भी कार्य करता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में जितेंद्र कुमार, सावित्री कुमारी, उमेश कुमार, किशोरी एवं मंजू का मुख्य योगदान रहा।