पटना।
जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को नया मोर्चा बनाए जाने का ऐलान किया। उन्होंने प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन यानी पीडीए बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि इसमें चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता वाली आजाद समाज पार्टी, एमके फैजी के नेतृत्व वाली सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी और बीपीएल मातंग की बहुजन मुक्ति पार्टी शामिल हुई है। पप्पू यादव ने कहा कि आगे गठबंधन में कुछ अन्य दल भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि उनकी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से भी बात हो रही है।
उन्होंने कहा कि गठबंधन में लोजपा और कांग्रेस को भी शामिल होने का न्योता दिया गया है। नए गठबंधन के तहत 2 दिनों के बाद कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की घोषणा की जाएगी। मौके पर उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 30 सालों का यह महापाप अब खत्म होना चाहिए। उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के दौरान सरकार ने गुजरात और दिल्ली में तड़पते बिहारियों को कोई मदद नहीं पहुंचाई। उन्होंने नीतीश कुमार पर रघुवंश बाबू के अपमान का भी आरोप लगाया। मौके पर गठबंधन में शामिल हुए आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि न्याय की लड़ाई जहां भी लड़ी जाएगी वहां वह जाएंगे। यह गठबंधन सांप्रदायिक ताकतों और जातीय हिंसा को रोकने के लिए बनाई गई है। मौके पर एसटीपीआई के एम के फैजी और बीएमपी के बाल मातंग भी मौजूद थे।