गिरिडीह। पीरटांड़ थाना इलाके के नवासार गांव के जंगल में नक्सलियों के गुप्त मीटिंग होने की सूचना पर सोमवार को सीआरपीएफ और जिला पुलिस द्वारा चलाए गए कांबिंग ऑपरेशन में जंगल के एक घर से नक्सली साहित्य के साथ कई समान बरामद किया गया। कांबिंग ऑपरेशन में सीआरपीएफ सातवी बटालियन के अधिकारियो के साथ जिला पुलिस बल के जवान भी शामिल थे। संभावना जतायी जा रही है कि पुलिस और सीआरपीएफ के आने की भनक नक्सलियों को लगने के बाद नक्सली तो भाग खड़े हुए।
जिस झोपड़ीनुमा घर में नक्सलियों का दस्ता बैठक कर रहा था। उसी घर से सीआरपीएफ ने तीस मीटर कोडेक तार के साथ एक कंटेनर, 15 से अधिक कंबल, खैनी, नमक के साथ कई घरेलू समान के साथ नक्सली साहित्य और पिट्ठू बैग, और सरकार और पुलिस विरोधी नारेबाजी से भरे पोस्टर बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार कंटेनर का इस्तेमाल नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने के मकसद से रखा गया था। पुलिस और सीआरपीएफ ने नवासार के जिस घर से इन समानों को बरामद किया है। वो भी किसी नक्सली संगठन से जुड़े किसी समर्थक का बताया जा रहा है। हालाकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुशार नवासार जंगल के घर में कई बड़े हार्डकोर नक्सली के मौजूद होने की सूचना पर पुलिस और सीआरपीएफ ने कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया था।