.चुनाव के पहले राजनीतिक गलियारों में शुरू हुई जोड़-तोड़ की राजनीति
पटना।
विधानसभा चुनाव के पूर्व सियासी दलों में जोड़-तोड़ की राजनीति का ग्राफ तेज होने लगा है। सोमवार को पूर्व सांसद लवली आनंद अपने बेटे चेतन आनंद के साथ राजद में शामिल हो गई। वही सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में उभरे विवाद के बीच रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को भी एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी भी सोमवार को राजद का दामन थाम लिया। राजद में शामिल होने के दौरान तेजस्वी यादव की मौजूदगी में पूर्व सांसद लवली आनंद ने तेवर बदलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनके पति आनंद मोहन को डर से जेल में बंद करवा दिया है।
लवली आनंद ने ने अपने पति को पुरुषार्थी बताते हुए कहा कि नीतीश सरकार डर से सभी पुरुषार्थियों को जेल में बंद कर रखी है। उन्होंने नीतीश सरकार को जुल्मी सरकार बताते हुए कहा कि उनके पति आनंद मोहन, लालू प्रसाद समेत सभी बड़े नेताओं को सरकार ने जेल भेजने का काम किया है। यह सरकार लोगों के साथ धोखेबाजी कर रही है। लेकिन जनता इस बार के चुनाव में सरकार से हिसाब -किताब बराबर करते हुए सबक सिखाएगी।
वही रालोसपा से जदयू में शामिल हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी ने भी मौके पर राजद पार्टी एवं लालू प्रसाद यादव की सराहना करते हुए चुनाव में राजद के भारी बहुमत से जीत की बात कही। उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आनंद मोहन को अपने पाले में करने के लिए एक कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक मंच से इसकी चर्चा की थी। इधर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी के राजद में शामिल होने से पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को भी बड़ा झटका लगा है। चौधरी रालोसपा के कद्दावर नेता माने जाते थे। पिछले साल अक्टूबर में पार्टी के प्रदेश कमेटी की घोषणा के दौरान पूर्व सांसद भूदेव चौधरी को दोबारा से पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था।