हजारीबाग। बड़ाबाजार ओपी कोर्रा थाना पुलिस ने प्राइवेट बस स्टैंड से दो किलो अफीम पुलिस ने 20 लाख रुपये की अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रुपये बतायी जा रही है।अफीम को चतरा से कोलकाता ले जाया जा रहा था।एसपी मनोज रतन चोथे की सूचना पर सदर एसडीपीओ ने टीम गठित कर हजारीबाग के नया बस स्टैंड में छापेमारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि दोनों तस्कर नए वर्ष के अवसर पर कोलकाता स्थित एक बार में अफीम की सप्लाई करने जा रहे थे।
पूछताछ में तस्करों ने पुलिस को बताया कि नए वर्ष में अफीम खपाने से अधिक दाम मिलता है। पकड़े गए तस्कर चतरा से हजारीबाग नया बस स्टैंड पहुंचे और कोलकाता जाने की फिराक में थे। दोनों तस्करों को पुलिस गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ कर रही है।छापेमारी का नेतृत्व एसडीपीओ महेश प्रजापति कर रहे थे। पकड़े गए दोनों अफीम तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे चतरा जिले से अफीम के ट्रांसपोर्टिंग का काम करते हैं। गंतव्य स्थान पर पहुंचकर फोन करना था। फिर फोन पर किस आदमी को कोलकाता में आपूर्ति कर देनी थी। बता दिया जाएगा।पुलिस दिए गए मोबाइल नंबर के आधार पर मुख्य सरगना तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इसलिए मामले का खुलासा नहीं कर रही है।