पटना।
विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांति व स्वतंत्र तरीके से संपन्न कराने के लिए भारी संख्या में केंद्रीय बलों की तैनाती की जाएगी। चुनाव आयोग की ओर से शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए 300 केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की कंपनियां बिहार भेजे जाने का आदेश दिया गया है। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आदेश की कॉपी बिहार के मुख्य सचिव गृह सचिव और डीजीपी को भेज दी गई है। इन कंपनियों को तत्काल बिहार भेजने का आदेश भी जारी कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रचार से लेकर चुनाव खत्म होने और वोटों की गिनती तक लोकतंत्र के इस महापर्व को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाना एक बड़ी चुनौती होगी।
चुनाव के दौरान नक्सलियों व अपराधियों द्वारा लोकतंत्र को स्वीकार नहीं करने वाली रही प्रवृत्ति के अलावा खून खराबा की उनकी योजना को विफल करने के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी का निर्देश दिया है। चुनाव आयोग ने मतदान को लेकर सुरक्षा के ऐसे इंतजाम के दावे किए हैं कि बगैर सुरक्षाबलों की इजाजत के कोई परिंदा भी पर नहीं मार सके। सुरक्षाबलों की इतनी संख्या में तैनाती पिछले लोकसभा चुनाव में भी नहीं की गई थी।
केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश के तहत सीआरपीएफ की 80, बीएसएफ की 55, सीआईएसएफ की 50, एसएसबी की 70, आइटीबीपी की 30और आरपीएफ की 15 कंपनियां चुनाव को लेकर बिहार भेजी जाएगी। जो आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष भयमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराएगी। चुनाव के दौरान ही राज्य में त्योहारों का मौसम भी शुरू हो रहा है। ऐसे में सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखना भी सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। इसके अलावा राज में पूर्व में भी होने वाले चुनाव के दौरान कई जगहों पर हिंसक वारदातें होती रही हैं। जिसमें कई लोगों की जान भी जाती रही है।