रांची। राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार रांची स्थित आवास पर गुरुवार को स्पीड पोस्ट के जरिए जान से मारने की धमकी भरा पत्र भेजा गया है। इससे पहले भी बुधवार को जगरनाथ महतो को धमकी भरा पत्र उनके बोकारो स्थित आवास पर भेजा गया था।
मंत्री के रांची स्थित आवास पर पत्र भेजने वाले व्यक्ति ने जगरनाथ महतो को इंटर और डिग्री कॉलेजों के फारवर्ड शिक्षकों के मानदेय बढ़ाने को कहा गया है। साथ ही इंटर और डिग्री कॉलेजों का अनुदान बढ़ाने एवं 1932 के खतियान संबंधी बात नहीं करने की धमकी दी है। पत्र में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश के लोग कॉलेजों में काम करते हैं। हम सभी शिक्षक हैं, जो फारवर्ड जाति से आते हैं।
पत्र में 1932 खतियान संबंधी फैसले रोकने के साथ ही फारवर्ड शिक्षकों का कल्याण करने को कहा गया है। पत्र में राज्य के विभिन्न कॉलेजों के नाम दिये गये हैं, जिनमें इस ग्रुप के शिक्षक पदस्थापित हैं। इनमें सीएनए कॉलेज रामगढ़, आरवीएस कॉलेज चास, जेएम कॉलेज, बोकारो महिला कॉलेज, बाघमारा कॉलेज सहित अन्य नाम शामिल हैं। पत्र में लिखा है कि राजपूत, ब्राह्मण, भूमिहार और कायस्थ जाति को बढ़ावा दो। जगरनाथ महतो को जान से मारो। जगरनाथ महतो मुर्दाबाद।
घ्नटना की सूचना मिलने के बाद डोरंडा थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है डोरंडा थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है इसकी सत्यापन की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। बता दे कि दो दिन पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के बोकारो स्थित आवास पर धमकी भरा पत्र भेजा गया था। इस तरह के पत्र से राजनीतिक गलियारे मे हलचल है ।सर्वत्र निंदा की जा रही है।पत्र किसने लिखा और पत्र भेजने का उद्देश्य क्या है इसकी खोज पुलिस ने शुरू कर दी है।