गिरिडीह। जिले में बेंगाबाद एनएच किनारे सोनवाडीह मैदान की घेराबंदी के लिए आदिवासी समुदाय और भूमि माफियाओं के बीच हिंसा की सुचना प्राप्त हुई है। इस हिंसक झड़प मे कुछ लोगो के घायल होने की सुचना है। घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंच चुकी है और स्थिति को काबू कर रही । जानकारी अनुसार मैदान की घेराबंदी के लिए गिरीडीह के एक भूमाफिया दो सौ समथकों के साथ आ धमके और कार्य प्रारंभ करा दी।
भनक लगते ही सोनवाडीह गांव से बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के महिला पुरुष नगाड़ा लेकर पहुंच गए और कार्य को रोक दिया। पल भर में माहौल तनावपूर्ण हो गया। जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस उक्त स्थल पर पहुंची और कार्य को रोक दिया। पुलिस जैसे ही वहां से निकली माफिया के समथकों ने फिर से कार्य चालू करा दिया। भड़के आदिवासी समाज के महिला पुरुष तीर धनुष के साथ सोनवाडीह मैदान में जमा हो गए। इसके बाद बात बढ गई जिसके बाद माफिया के समथकों में आये एक युवक खुलेआम पिस्टल तान दिया औऱ फायरिंग सुरु कर दी। एक एक कर चार राउंड फायरिंग कर दी।
आदिवासी समाज के लोग भी तीर धनुष के साथ डट गए और विरोध में तीर धनुष दनादन चलने लगी। माहौल तनावपूर्ण हो गया। जानकारी मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर कमलेश पासवान, थाना प्रभारी शशि सिंह दल बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे । पुलिस को देख माफिया के समर्थक व मजदूर बाइक व ऑटो से भाग खड़े हुए। माहौल को शांत कराते हुए कुछ को हिरासत में लिया । इधर थाना प्रभारी शशि सिंह ने कहा की तत्काल माहौल को शांत कराया गया है। दोनो पक्ष के लोगो से कागजात की मांग की गई है। पिस्टल लहराने व चलाने वाले की पहचान की जा रही है।