चतरा। मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल टूर्नामेंट के जिलास्तरीय प्रतियोगिता शुक्रवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित की गई। टूर्नामेंट का शुभारंभ उपायुक्त अबु इमरान ने गुब्बारा उड़ाकर किया। मौके पर उपायुक्त ने प्रतिभागी सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार के खेल विभाग द्वारा इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से स्थानीय ग्रामीण स्तर के प्रतिभा को बढ़ावा मिलता है।
पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में सफल होकर इन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का भी अवसर प्राप्त हो सकता है। खेल आज के परिवेश में न सिर्फ शारीरिक विकास बल्कि अर्थोपार्जन का भी जरिया बन चुका है। खेल से अनुशासन,एकाग्रता और मानसिक संतुलन की गुणों में भी अविबृद्धि होती है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इस क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए न सिर्फ अपना बल्कि देश का भी नाम रौशन करें।
वहीं जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय ने देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री आमंत्रण मैच नॉकआउट स्तर पर खेली जा रही है। शुक्रवार को खेले गए उद्घाटन मैच (पुरुष वर्ग) में गिद्धौर व कान्हाचट्टी के बीच खेला गया। संघर्षपूर्ण मुकाबले में कान्हाचट्टी ने पेनाल्टी शूट के जरिये 02 गोल से जीत हासिल की। मयूरहंड ने प्रतापपुर को 2-0 से हराया। लावालौंग ने इटखोरी को 1-0 से हराया। कुंदा ने हंटरगंज को 2-0 से हराया। इसके पश्चात क्वाटर फाइनल मैच हुआ। पहला क्वाटर फाइनल मैच में पत्थलगड्डा ने मयुरहंड को 2-0 से हराया। चतरा ने कान्हाचट्टी को 1-0 से हराया।
दो क्वाटर फाइनल व दो सेमीफाइनल एवं पुरूष वर्ग का एक फाइनल मैच शनिवार को खेला जाएगा। शनिवार को पहला क्वाटर फाइनल सिमरिया व लावालौंग के बीच खेला जाएगा। दूसरा क्वाटर फाईनल कुंदा व टंडवा के बीच खेला जाएगा। वहीं पहला सेमीफाइनल पत्थलगड्डा व चतरा के बीच खेला जाएगा। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि महिला वर्ग के सभी मुकाबले 11 दिसंबर को करवाये जाएंगे। मौके पर उपविकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल,चतरा एसडीओ मुमताज अंसारी, डीआरडीए निदेशक अरुण एक्का, जिला ओलंपिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रेश शर्मा व सचिव राकेश कुमार सिंह उपस्थित थे।