पलामू।
एसीबी की टीम ने गुरुवार को हुसैनाबाद थाने में पदस्थापित एसआई संतोष कुमार को 6000 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।। गिरफ्तार एएसआई थाने में दर्ज एक केस में नाम हटाने के लिए घूस ले रहा था। मामले के शिकायतकर्ता आशीष ने बताया कि उसके पिता लालमोहन यादव पर मारपीट का केस दर्ज कराया गया था। इस मामले में एसआई संतोष कुमार को अनुसंधानकर्ता बनाया गया था। मामले में जब वे एसआई से मिले तो उसने कहा कि केस में तुम्हारा भी नाम है। 8000 दोगे तो तुम्हारा नाम कैसे हटा देंगे। साथ ही तुम्हारे विपक्षी पार्टी को गिरफ्तार कर जेल भेज देंगे। जब उन्होने एसआई को झूठा केस करने की बात बताई तो उसने उसे धमकी देते हुए जेल भेज देने की बात कही थी। जिसके बाद उसने पलामू एसीबी को इसकी शिकायत की। सूचक की शिकायत सही पाए जाने पर धावा दल ने एसआई को 6000 रिश्वत लेते पकड़ लिया। गिरफ्तार एसआई धनबाद का रहने वाला है।
