रांची। संथाल परगना में अवैध माइनिंग प्रकरण में ईडी अब सरकार के तीन सचिव स्तर के अधिकारी समेत दो आई पी एस अधिकारी से जल्द पुछ ताछ करने की तैयारी में है । सुत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार ईडी ने अब तक के जांच मे तथा हिरासत मे लेकर जेल भेजे गए अभियुक्त के बयान पर उन्हे भी घेरे मे लिया है। ईडी जल्द सभी को समन जारी कर सकती है ।अवैध माइनिंग में इनकी सहभागिता बताई जा रही है । इन अधिकारियो ने अज्ञात शक्ति के मौखिक आदेश पर खनिज संपदा की माफिया को लुट की छूट दे रखी थी । ईडी यह जानना चाह रही है की वो अज्ञात शक्ति कौन है। साहेबगंज के डीसी एसपी पहले चरण मे लपेटे में आए है । साथ ही साथ पाकुड़ और जामताड़ा के दोनो शीर्ष अधिकारी भी ईडी के फंदे मे फंस गए है। आईएएस अधिकारी व खान सचिव पुजा सिंघल जो जेल में बन्द है ,उसे मास्टर माइंड बताया जा रहा है। उससे भी क्रास चेकिंग में पुछ ताछ होगी।
संथाल परगना की कीमती खनिज बेरोकटोक विदेश जाती थी
संथाल परगना की बहुमूल्य खनिज को खनिज माफिया सीधे विदेश के बाजारो मे पहुंचा रहे थे ।सूत्र का कहना है की इस काम में फर्जी चलान और अन्य दस्तावेज माफिया सिंडिकेट ने जिला और मुख्यालय से हासिल कर लिया था । इन फर्जी चलान और दस्तावेज के सहारे वो हर प्रकार की खनिज जिसमे कोयला से लेकर स्टोन चिप्स था उसे बांग्लादेश निर्यात कर रहे थे ।बांग्लादेश इनकी मुख्य मंडी बनी थी ।कही भी इनकी पुछ ताछ या चेकिंग नही होती थी। हिरासत मे लिए गए अवैध माइनिंग माफिया बिना बीजा पासपोर्ट के भी भ्रमण करते थे ।