बेगूसराय।

भारत सरकार के रक्षा मंत्री द्वारा गुरुवार को शिक्षकों एवं बुद्धिजीवियों के साथ आयोजित वर्चुअल संवाद में बेगूसराय से बड़ी संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया। विधान परिषद प्रत्याशी और बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव डॉ सुरेश प्रसाद राय के नेतृत्व में सुह्द बाल शिक्षा मंदिर में हुए संवाद में शामिल होने की विशेष व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा जिले के विभिन्न जगहों पर 15 सौ से अधिक लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिक्षकों को लालू- राबड़ी के 15 साल के शासनकाल को याद दिलाते हुए कहा कि उस दौर में शिक्षकों को काफी बुरा वक्त देखना पड़ा था। बिहार के शिक्षक आए दिन सड़कों पर आंदोलन करते रहते थे। उन्हें चरवाहा विद्यालय जैसे व्यवस्था में काम करने के अलावा तेल पिलावन और लाठी घुमा वन जैसी स्थितियों में भी पीढ़ी को संभाले रखना बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य था। रक्षा मंत्री ने कहा कि तब और आज की स्थिति में काफी बदलाव आया है। हमारी सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को मंजूरी दी है। नई शिक्षा नीति 21वीं सदी में भारत के साथ मेल खाता हुआ है। शिक्षा की मजबूती से राष्ट्र का विकास होगा और शिक्षकों को बेहतर सेवा एवं सम्मान देने से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की परिकल्पना पूरी होगी