रांची। ईडी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के आग्रह को खारिज कर दिया है। मुख्यमंत्री ने पत्र लिखकर उन्हें पूछताछ के लिए 17 नवंबर के जगह 16 नवंबर को ही बुलाने का आग्रह किया था। इस तरह अब मुख्यमंत्री को 17 नवंबर को ही पूछताछ के लिए ईडी के सामने हाजिर होना पड़ेगा।
बताया जाता है कि तकनीकी वजह से सीएम के आग्रह को खारिज किया गया है। मालूम हो कि ईडी ने मुख्यमंत्री सोरेन के पहले एक नंवबर को सम्मन जारी कर पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था। लेकिन मुख्यमंत्री ने तीन सप्ताह का समय देने का आग्रह किया था। पर ईडी की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद ईडी ने 9 नवंबर को पुन: सम्मन जारी कर 17 नवंबर को हाजिर होने को कहा है।
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री से साहिबगंज में 1000 करोड़ रुपये के अवैध खनन मामले में उनकी सहमति और संलिप्तता के बिंदु पर पूछताछ हो सकती है। पूर्व में ईडी के अधिकारी हेमंत सोरेन के गिरफ्तार बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल, नेताओं और नौकरशाहों के करीबी प्रेम प्रकाश व अमित अग्रवाल से पूछताछ कर चुके हैं।