नवादा। कर्ज बोझ के कारण एक ही परिवार के छ लोगो की सामूहिक आत्महत्या मामले में 7 सूदखोरो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। परिवार के मुखिया मृतक केदार लाल गुप्ता के भाई शंभू लाल की शिकायत पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुआ है। इस पर त्वरित कार्रवाई कर पुलिस ने एक आरोपी टुनटुन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भी जेल दिया है। मालूम हो कि आरोपित के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज है।अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
मृतक के भाई ने थाना को दिए फर्द बयान में कहा है कि दिल्ली में रहने वाले भतीजा अमित गुप्ता से जानकारी मिली कि भाई केदार, भाभी अनिता देवी, भतीजा प्रिंस कुमार, भतीजी शबनम, गुड़िया व साक्षी ने मजार के पास जाकर जहर खा लिया है। जिसमें भाभी अनिता व भतीजी शबनम की मौत हो गई है। शेष लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। जानकारी मिलने पर जब अस्पताल पहुंचे तो देखा कि साक्षी को छोड़ सभी की मौत हो चुकी है। बाद में साक्षी की भी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि 30-32 वर्षों से भाई सपरिवार नवादा में रह रहे थे।
उन्होंने यह भी बताया कि कुछ समय पहले नवादा में भाई से मुलाकात हुई थी। भाई ने बताया था कि न्यू एरिया के मनीष सिंह, बैंक वाले विकास सिंह व विनय सिंह, टुनटुन सिंह खटाल वाला, डॉ पंकज सिन्हा व रंजीत सिंह ,सौरभ जी से कर्ज लिया हूं। कर्ज से ज्यादा पैसा उन्हें दे चुका हूं। लेकिन ज्यादा ब्याज बता कर बार बार पैसे की मांग की जा रही है। वे लोग काफी तंग तबाह कर रहे हैं। खाना पीना भी सही से नहीं हो पा रहा है। मृतक के भाई ने दावा किया है कि सूदखोर उनके भाई को तंग तबाह कर रहे थे। जिसके चलते उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर आत्महत्या कर ली।
नवादा में एक परिवार की सामूहिक आत्महत्या को लेकर शोक सभा एवं विरोध मार्च, आरोपितो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
सूदखोरो के दवाब में व्यवसायी परिवार के 6 लोगो की सामूहिक आत्महत्या की घटना को लेकर शनिवार को भाजपा व्यवसायिक मंच के प्रांतीय नेता रवि गुप्ता के कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गयारू। सभा की अध्यक्षता सुंदर साहू ने की। शोकसभा के पश्चात व्यवसायियों ने विरोध मार्च निकाल कर आरोपितो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि गुप्ता , भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, रणविजय साहू ,राजेंद्र प्रसाद साहू सहित बड़ी संख्या में व्यवसाई उपस्थित होकर इस घटना की घोर निंदा करते हुए गलत लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई।