कोडरमा। मारवाडी युवा मंच की ईकाई प्रेरणा शाखा ने केयर हॉस्पीटल को एक मोर्चरी मशीन उपलब्ध कराया है। इसमें शव को 96 घंटे तक सुरक्षित रखा जा सकता है। मौके पर आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर रंजन कुमार डॉक्टर किरण कुमारी केयर हॉस्पीटल के निदेशक संजीव खेतान प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष श्रेया केडिया,कोषाध्यक्ष ममता बंसल, सदस्य उषा शर्मा, मीनी हिसारिया मौजूद थी।
मौके पर सचिव नेहा हिसारिया ने बताया कि प्रेरणा शाखा समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। इसी के तहत इलेक्ट्रॉनिक मोर्चरी उपलब्ध कराया गया है। कोई भी व्यक्ति इसे केयर हॉस्पीटल प्राप्त कर सकता है। मौके पर मारवाडी युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन मोतिका, प्रांतीय पदाधिकारी कोडरमा हिमांशु केडिया व विशेष आमंत्रित सदस्य प्रकाश शर्मा जमशेदपुर ने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष नंदलाल अग्रवाल के द्वारा झारखण्ड प्रदेश मारवाडी युवा मंच की 20 शाखाओं का मोर्चरी मशीन उपलब्ध करवाया है। इसके तहत पहले चरण में रॉची , झुमरी तिलैया एवं धनबाद को मशीन दी गई है। अन्य चार प्रमंडलों में 17 मोर्चरी मशीन दिसम्बर तक उपलब्ध करा दी जायेगी।
इसका उद्धेश्य है कि किसी व्यक्ति को नेचरूल व अन्य घटना में मृत्यु होने पर परिवार समय पर नहीं पहुॅच पाता है तो मृत शरीर रखने के लिए काफी कठिनाई होती है। जिसके लिए बर्फ का इस्तेमाल करना पडता है। लेकिन अखिल भारतीय मारवाडी युवा के 15 प्रांतीय समुह के अंतर्गत पहला प्रदेश हे जो उक्त व्यवस्था को शुरू किया है। इस मोर्चरी मशीन में डीप फ्रीजर की व्यवस्था है और मृत शरीर को 96 घंटे तक सुरक्षित रखा जा सकता है और इलेक्ट्रीक से लगातार 8 घंटे के बाद अगर विधुत नहीं रहता है तो 5 -6 घंटे बिना बिजली के सुरक्षित रखा जा सकता है।