रांची । झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए 17 नवंबर 2022 को तलब किया है। ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन किया है। ईडी ने ताकीद की है कि पूछताछ के लिए रांची क्षेत्रीय कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हर हाल में उपस्थित हों, ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। ईडी ने यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई के लिए उसे किसी से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है।
उल्लेखनीय हो कि इसके पूर्व 3 नवंबर को ईडी ने पुछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी किया था। जिसके बाद सोरेन ने कानून के जानकार और सरकार मे शामिल तमाम घटक दल नेताओ के साथ देर रात मंत्रणा करने के उपरांत ईडी के समक्ष पेश नही होने का एलान किया था। हालांकि बाद में सोरेन ने उपस्थिति के लिए तीन सप्ताह का ईडी से समय की मांग की थी।
यह सम्मन अवैध उत्खनन समेत उनके विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगो के यंहा ईडी छापेमारी मे बरामद नकदी और दस्तावेज के आधार पर की जारी जांच के क्रम मे की गई है। मिश्रा सीएम के बिशेष प्रतिनिधि है। मिश्रा के विभिन्न ठिकाने से भारी मात्रा मे नकदी समेत दस्तावेज मिले थे जिनमे सीएम के बैक पासबुक, चेक बुक भी शामिल है। सीएम पर पद पर रहते हुए खनन पट्टा लेने का भी मामला शामिल है। सभी अनियमितता और भ्रष्टाचार को सी एम से जोड़कर ईडी ने सम्मन जारी किया है।
ई डी के द्वारा सम्मन जारी होने पर सत्ता के गलियारे मे हलचल है।