रांची। जिले के ठाकुर गांव थाना क्षेत्र के गुरूगाई निवासी बाप-बेटे की मौत हो गई। जबकि पत्नी व बेटी की हालत गंभीर बनी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी अनुसार गुरूगाई निवासी कालिंद्र साहु के पुत्र और पोता की मौत बुधवार की सुबह रिम्स में इलाज के दौरान हो गई। जबकि उनकी बहु और पोती की हालत गंभीर है।
मौत के सही कारणो का पता नहीं चल सका है। पर विषाक्त भोजन खाने से मौत की आशंका जताई जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक परिवार ठाकुर गांव थाना क्षेत्र के रहने वाले है। फिलहाल रातू थाना क्षेत्र के काली मंदिर के समीप किराए के मकान में रह रहे थे। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच हो रही है।
रातू थाना प्रभारी सपन महथा ने बताया कि ये लोग ठाकुर गांव थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। फिलहाल रातू थाना क्षेत्र के काली मंदिर के समीप किराए के मकान में रह रहे थे। प्रथम दृष्ट्या मामले में जहरीला पदार्थ खाने का सबूत मिला है। मुहं से झाग निकला है। शरीर के किसी भी हिस्से में कोई भी चोट के निशान नहीं पाये गये है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में स्पष्ट जानकारी मिल पायेगी।
वहीं मामले को लेकर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है और फिलहाल मौत की सही जानकारी सामने नहीं आ पाई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले की सही जानकारी सामने आ पाएगी।