कोडरमा। मरकच्चो थाना क्षेत्र के बरियाडीह चौक स्थित बृंदावन टेलीकॉम मोबाइल दुकान का ग्रिल व दरवाजा का ताला तोड़कर चोरी किए गए लाखों रुपए के मोबाइल, बाईक व अन्य सामान मामले का पर्दाफाश करते हुए 2 नाबालिग सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में राजधनवार थाना क्षेत्र के दो नाबालिग सहित बरियारडीह निवासी दीपक कुमार व बिट्टू कुमार तथा राजधनवार थाना क्षेत्र के रेम्बा निवासी उपेंद्र कुमार व कुंदन कुमार के नाम शामिल है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की गई मोबाइल सहित बाईक को बरामद कर लिया है।
थाना प्रभारी सुमित साव ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया की मामले के उद्भदेन को लेकर पुलिस लगातार अनुसन्धान कर रही थी इस क्रम में तकनीकी शाखा सहयोग से पुलिस ने सात नवंबर कों राजधनवार निवासी एक नाबालिग को पकड़ा था। जिसने पूछताछ के दौरान अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली। बाद में उसके निशानदेही पर राजधनवार के ही एक और नाबालिग सहित मरकच्चो थाना क्षेत्र के बरियारडीह निवासी दीपक कुमार व बिट्टू कुमार कों पुलिस ने गिरफ्तारकरते हुए चोरी किये गए मोबाइल समेत सभी समानो कों भी बरामद कर लिया गया।
दीपक कुछ दिन पूर्व बरियारडीह से हुई बाईक की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उसने बताया कि चोरी की गयी बाईक को राजधनवार थाना क्षेत्र के रेम्बा निवासी कुंदन व उपेंद्र को बेची है। जिसके बाद पुलिस ने रे कुंदन व उपेंद्र को भी गिरफ्तार करते हुए उनकी निशानदेही पर खोरीमहुआ के चदहरा निवासी शिक्षक मिथिलेश कुमार के घर से चोरी गई बाईक को भी बरामद कर लिया गौरतलब हो कि 25 अक्टूबर को बृंदावन टेलीकॉम मोबाइल दुकान का ग्रिल व दरवाजा का ताला तोड़कर लाखों के सामान के साथ डेढ़ दर्जन से अधिक मोबाइल फोन चोरी हुई थी। इसे लेकर मूर्कमनाय टांड निवासी कुंदन कुमार सिंह ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।