रांची।
पिछले 12 दिनों से स्थायीकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे सहायक पुलिस कर्मियों की हड़ताल बुधवार को समाप्त हो गई। सहायक पुलिस कर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर से मुलाकात कर वार्ता की। बातचीत में मंत्री ने सहायक पुलिस कर्मियों को सरकार की ओर से उनके अनुबंध को 2 वर्षों के लिए बढ़ाए जाने की जानकारी दी गई। वही मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को उनके मानदेय वृद्धि किए जाने की मांग पर आश्वासन दिया कि सरकार स्तर से इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा। यह कमेटी सहायक पुलिस कर्मियों की स्थिति के बारे में सरकार को विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी। रिपोर्ट 15 दिनों के अंदर सरकार को भेज दी जाएगी। जिस पर मुख्यमंत्री के आदेश मिलते ही उनका वेतन सम्मान जनक रूप से तय किया जाएगा।
मंत्री से बातचीत के बाद सहायक पुलिस कर्मियों ने अपनी हड़ताल को खत्म करने का ऐलान किया। हड़ताली पुलिस कर्मियों को उनके गृह जिला पहुंचाने के लिए मोरहा बादी मैदान में बस की व्यवस्था की गई थी। जिस पर बैठकर वे अपने अपने जिले के लिए रवाना हो गए। बताते चलें कि स्थायीकरण की मांग को लेकर राज्य के 12 जिलों के 25100 सहायक पुलिसकर्मी 12 सिंतबर से धरने पर बैठे थे। इस दौरान उन्हें लाठीचार्ज जैसी घटनाओं से भी गुजरना पड़ा।