.गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने रांची में तीन गोदामों पर की गई छापेमारी में मिले भारी मात्रा में नशीली दवाएं
गुमला।
नशीली प्रतिबंधित दवाओं के कारोबार में शामिल 4 लोगों को पुलिस ने लगभग 1 करोड़ से अधिक राशि की प्रतिबंधित दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने एक बाइक, 2 कार, 6 मोबाइल भी जब्त किया है। बुधवार को रायडीह थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान चैनपुर एसडीपीओ कुलदीप कुमार ने बताया कि 21 सितंबर को वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार इस्लाम आलम ग्राम कांसीर, थाना रायडीह को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के बाद प्रतिबंधित नशीली दवाओं के कारोबार में शामिल एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ। इसके बाद इस पूरे रैकेट के उद्भेदन को लेकर एसपी हरदीप पी जनार्दन के निर्देश पर एसडीपीओ कुलदीप कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
रैकेट में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने गिरफ्तार इस्लाम अंसारी से उसके अन्य साथियों को फोन कर रांची से नशीली दवा लाने काे कहा था। इसके बाद पुलिस रास्ते में जाल बिछाकर रांची से गुमला आ रहे आरोपी रवि कुमार वर्मा, अमित कुमार चौरसिया उर्फ अक्कू एवं ओम प्रकाश महतो तीनों सुखदेव नगर थाना जिला रांची निवासी को काफी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ धर दबोचा गया। इनके पास से दो कारों में ले जाए जा रहे 5 पेटी अवैध नशीली दवाइयां बरामद की गई।
इसके बाद पुलिस ने रांची पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर रांची के रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया नयाटोली स्थित गोदाम पर छापेमारी की। यहां से भी भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों का खेप पुलिस को हाथ लगा। यहां लगभग 250 पेटी प्रतिबंधित नशीली दवा पकड़ी गई। जिसमें कोरेक्स,नोट्रोसन10, सिंपलेक्स सी, फैेंसीरेक्स, टमाडील, ओनरेक्स, पेंटाजोसिन इंजेक्शन व रिडौफ जैसी प्रतिबंधित घातक नशीली दवाइयां शामिल हैं। पूछताछ में पुलिस को नशीली दवाओं के अवैध कारोबार के मुख्य तीन सरगनाओं के नामों का भी पता चला। इनमें कांके थाना क्षेत्र के बोड़ेया निवासी अंबुज सिंह सिमलिया नयाटोली निवासी रितेश सिंह उर्फ छोटू व मंटू सिंह के नाम शामिल हैं। यहां पर पुलिस की छापेमारी में रितेश सिंह उर्फ छोटू के घर से अंबुज सिंह की बाइक भी बरामद हुई। जब्त किए गए प्रतिबंधित औषधि की कीमत लगभग एक करोड़ रूपया की गई है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सलाम आलम के दो बड़े भाई रेहान आलम व एहसान आलम को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के कारोबार के मामले में रायडी पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है ।