रांची। झारखंड में जारी सियासी हलचल के बीच एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। शुक्रवार सुबह आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने दो कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर दबिश दी है।आयकर विभाग की टीम पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के गोड्डा स्थित आवास और अनूप सिंह के रांची और बेरमो आवास पर छापेमारी कर रही है। इन स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रदेश में नौ लोगों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने दबिश दी है।
बता दें कि प्रदीप यादव पोड़ैयाहाट से विधायक हैं वहीं अनूप सिंह बेरमो से विधायक हैं। अनुप सिंह सी एम के खास माने जाते है।कैश कांड प्रकरण में चर्चा में रहे थे । आयकर विभाग ने विधायक अनूप सिंह के फुसरो के ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास पर भी छापा मारा है। शुक्रवार तड़के सुबह सुरक्षा दल के साथ एक दर्जन वाहनों पर सवार होकर आईटी की टीम अनूप सिंह के आवास पर पहुंची। उस वक्त अनूप सिंह अपने आवास पर नहीं थे। वे बुधवार को ही रांची के लिए निकल गए थे।
मालूम हो कि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह का नाम कांग्रेस विधायकों के हालिया कैश कांड में सामने आया था। दरअसल, कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगाड़ी के हावड़ा में 49 लाख रुपये कैश के साथ पकड़े जाने के बाद अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। अनूप सिंह ने आरोप लगाया था कि डॉ. इरफान अंसारी ने उन्हें बीजेपी के सहयोग से सरकार गिराने में मदद करने के एवज में 10 करोड़ रुपये कैश और मंत्रीपद का ऑफर दिया था। मामले में कोलकाता पुलिस ने अनूप सिंह से भी पूछताछ की थी
झारखंड समेत बंगाल के दो बडे व्यवसायिक के यहा भी आई टी की रेड चल रही है
झारखंड समेत बंगाल के दो बडे व्यवसायिक के यहा भी आई टी की रेड चल रही है।अमित अग्रवाल और विष्णु अग्रवाल के एक दर्जन से अधिक ठिकाने पर छापा मारा जारी है।इसके अलावा राजधानी रांची कचहरी चौक स्थित आवास पर भी आईटी की छापेमारी जारी है। यहां कोयला व्यवसायी अजय सिंह के आवास पर भी छापेमारी जारी है।खबरें ये भी है कि आईटी ने कुछ बिल्डरों के यहां भी छापा मारा है। हालांकि, अभी इस बारे में विस्तृत जानकारी बाहर नहीं आई है।
बता दें कि मंगलवार देर रात ईडी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी किया था। सीएम हेमंत को 3 नवंबर को पूछताछ के लिए रांची स्थित ईडी के जोनल ऑफिस में बुलाया गया था लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्तता का हवाला देकर सीएम हाजिर नहीं हुए। उन्होंने पत्र लिखकर 3 हफ्ते का वक्त मांगा। ईडी द्वारा सीएम हेमंत सोरेन को समन जारी किए जाने पर झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है। सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सियासी बयानबाजियां हो रही है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। गुरुवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया था।
कांग्रेस विधायकों के घर छापे से गरमाएगी सियासत
सत्तापक्ष, केंद्रीय एजेंसियों की हालिया कार्रवाई को लेकर लगातार मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमलावर है। महागठबंधन सरकार को अस्थिर करने के लिए संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगा रहा है। सीएम खुद, इसे आदिवासियों की आवाज दबाने की कवायद करार दे चुके हैं। इन सबके बीच कांग्रेस विधायकों के यहां आईटी के छापे के बाद सियासी हलचल और तेज होगी इसकी प्रबल आशंका है।