रांची। पिठौरिया पुलिस ने उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के एरिया कमांडर नाम से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। उग्रवादियों में मुन्ना उरांव और दीपक उरांव शामिल है। इनके पास से 12 हजार नकदी, एक बाइक और दो मोबाईल फोन बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने रविवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि 16 अक्टूबर को ब्रिक्स फैक्ट्री के संचालक से पांच लाख की रंगदारी मांगी गयी थी। इस संबंध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने कार्रवाई करते हुए पिठौरिया कब्रिस्तान के आगे सरना स्थल के पास लेवी का पैसा लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि हजारीबाग के करण उरांव के कहने पर दोनों पैसा लेने पहुंचे थे। एसपी ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में रविशंकर, पारस मणि, श्रवण कुमार ठाकुर, विनय राम सहित सशस्त्र बल शामिल थे।