गिरिडीह। नेशनल हाइवे पर लोडेड ट्रक को अगवा कर सामग्रियों को लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का बगोदर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के 7 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए लूटे हुए सरसो तेल से लोडेड ट्रक समेत तीन वाहन, तीन धारदार हथियार और मोबाईल बरामद की है। लूटे गए ट्रक में 25 लाख का सरसो तेल जोड है। ट्रक पश्चिम बंगाल से बगोदर के रास्ते दिल्ली जा रहा था।
डीएसपी संजय राणा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में बंगाल निवासी कमलजीत सिंह उर्फ पप्पू सरदार सिंह उर्फ पप्पू खंडेलवाल शामिल है। वह बंगाल का यह मोस्ट वांटेड बदमाश और गिरोह का सरगना है। वह बंगाल में रहता है लेकिन मूल रूप से पंजाब के लुधियाना का है। अन्य आरोपितों में हजारीबाग के दारू निवासी इंद्रजीत सिंह, हजारीबाग के चौपारण निवासी राजेश राम, बिहार के सिवान निवासी प्रदीप साहू, बंगाल के चौबीस परगना निवासी लखीबनदृ सिंह उर्फ साबी, बोकारो के कुर्मीडीह निवासी अमित सिंह और रामगढ़ के मांडू निवासी असद खान शामिल हैं।
डीएसपी ने बताया की बंगाल के एक कारोबारी से 25 लाख का चौदह सौ टीन सरसों तेल दिल्ली के एक बड़े कारोबारी के पास ट्रक ड्राइवर और खलासी ले जा रहे थे। इसी दौरान इस गिरोह ने ट्रक को बगोदर थाना के इलाके के नेशनल हाईवे के समीप माहुरी गांव से अपहरण कर लिया। साथ ही ड्राइवर और खलासी को नशा देकर बेहोश कर दिया और माहुरी गांव के जंगल में फेंक दिया। होश में आने पर ड्राइवर और खलासी ने बगोदर थाना पहुंच कर पूरे घटना की जानकारी दी। इसके बाद एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में चार टीम बनी। टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी शुरू की और बदमाशों को धर दबोचा।